वार्ष्णेय समाज का अधिकाँश विस्तार उत्तर
प्रदेश एवं दिल्ली में होने के कारण, हमारी तीन
मासिक पत्रिकायें प्रकशित की जा रही
हैं।
1. बारहसैनी
अलीगढ से प्रकाशित
2. वार्ष्णेय
दर्पण
दिल्ली से प्रकाशित
3. अन्तः
करण
चन्दौसी से
प्रकशित
सभी पत्रिकायें जीवन के सामाजिक एवं धार्मिक
पहलुओं के दर्शन के साथ साथ विभिन्न प्रकार की रोचक
और बौद्धिक सामग्री प्रकाशित करती रहती है जिसकारण
सभी पत्रिकायें समाज में अत्याधिक लोकप्रिय
है।